Exclusive News
पहली बार शामली को मिला अपना एसपी ऑफिस, कई वर्षों से लंबित था, नए एसपी अजय कुमार ने कर दिखाया मुमकिन
11-अगस्त-2019 को डीजीपी महोदय के कर कमलों से नव-निर्मित पुलिस कार्यालय जनपद शामली का लोकार्पण किया गया।
शामली। रेंज, ज़ोन व मुख्यालय स्तर पर समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तथा जनपद शामली के समस्त पूर्व व वर्तमान पुलिस अधिकारियों के सम्मिलित प्रयासों से शामली जनपद पुलिस को नए पुलिस कार्यालय के रूप में एक बहुत बड़ी अवसंरचना का उपहार प्राप्त हुआ है।
सम्पूर्ण जनपदवासी व सभी पुलिस जन शामली जनपद बनने के 8 वर्ष के एक लम्बे समयान्तराल के बाद अपना नया एसपी ऑफ़िस पाकर बेहद प्रसन्न, उत्साहित व गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 सितम्बर 2011 को शामली जनपद प्रबुद्ध नगर के नाम से अस्तित्व में आया था, और तब से नगरपालिका परिषद के एक बारात घर (मैरिज हॉल) में यह महत्वपूर्ण ऑफ़िस कार्य कर रहा था।