rajsthan
पानी की टंकी गिरी, लोगो की मौत हुई लेकिन बली का बकरा बना सहायक अभियंता
भिवाड़ी(अलवर) । गत सप्ताह जलदाय विभाग के भिवाड़ी खंड में गुणवत्ता की कमी की वजह से एक पानी की टंकी भरभरा के गिर गई जिसमें दो -तीन लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा व अन्य कई गंभीर रूप से घायल हुए।
मामले की जांच में सिर्फ सहायक अभियंता को बलि का बकरा बना निलंबित कर दिया जबकि अधिशासी अभियंता श्री राम किशन यादव का बाल भी बांका नही हुआ जबकि सूत्रों की माने तो इस पानी की टंकी का घटिया निर्माण कलकत्ता की फार्म और अधिशासी अभियंता यादव की मिलीभगत से हुआ व काफी भुगतान भी उक्त फर्म को किया जा चुका है।
पूरा मामला एक गंभीर घोटाला दिखाई पड़ता है जिसमे अधिशासी अभियंता यादव की भूमिका संदेहास्पद मालूम पड़ती है , राज्य सरकार व भ्रस्टाचार निरोधक विभाग को तुरंत जांच कर दोषियों पर उपयुक्त कार्यवाही करनी चाहिए।