Madhya Pradesh
खजराना गणेश मंदिर में विंग कमांडर अभिनंदन के लिए किया गया यज्ञ हुआ फलीभूत, कल छोड़ दिये जायेंगे विंग कमांडर अभिनन्दन
खजराना गणेश मंदिर के पुजारियों ने पायलट अभिनंदन के लिए किया यज्ञ
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सलामत वापसी के लिए प्रार्थना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।। इस दौरान खजराना मंदिर से जुड़े पंडितों ने और आम लोगों ने यज्ञ के माध्यम से भगवान गणेश से प्रार्थना की विंग कमांडर अभिनंदन सही सलामत भारत लौटे।। भगवान गणेश पाकिस्तान को सद्बुद्धि दे और वह विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल भारत को सौंप दें।
आज किये हुआ यज्ञ और करोड़ों भारतीयों की दुआ आज कामयाब हो गयी, पाकिस्तान ने विंग कमांडर को छोड़ने का फैसला कर लिया है।