पारले कंपनी के नाम पर नौकरी का झांसा दे ऐंठे रुपये, हूबहू पारले कंपनी के नाम जैसा बैंक खाता, वेबसाइट इत्यादि, इंदौर पुलिस ने दर्ज किया दिल्ली के दो शातिर ठगों के खिलाफ मामला
इंदौर। देश की मशहूर पारले कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर शहर के युवा से ठगोरो नें पैसे ऐठ लिए जब शक हुआ तो पीड़ित ने एसपी को शिकायत की जिसके बाद इंदौर के लसूड़िया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
पीड़ित शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी निपनिया ने एसएसपी इंदौर को ईमेल और फोन के द्वारा शिकायत की थी वो कई दिनों से नौकरी के लिए परेशान हो रहा है, इसी संबंध में उसे पारले एग्रो कंपनी के नाम से ईमेल आया जिसमे उसका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट करने की बात लिखी थी साथ ही सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए 8750 रुपये जमा कराने को भी कहा गया जिसके चलते उसने पारले कंपनी के नाम से मिलते जुलते खाते में पैसे भी जमा करा दिए जिसके बाद फ़र्ज़ी टेलिफ़ोनिक इंटरव्यू भी हुआ जिसके बाद और 15 हज़ार जमा कराने के लिये कहा गया जिसपर पीड़ित को शक हुआ और उसने शिकायत दर्ज कराई।
लसूड़िया थाने नें आरोपी अनिल कुमार व मोहम्मद सैफ़ीक निवासी दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपियों ने पारले के नाम से फ़र्ज़ी वेबसाइट jobsparle.com भी संचालित कर रखी है।