Madhya Pradesh
पार्षद अभय वर्मा व सूबेदार का विवाद। दोनों ओर से आरोप सिद्ध होने पर इस्तीफे के दावे।
इंदौर – सूबेदार का चैलेंज अगर 1000 की रिश्वत मांगने को सिद्ध कर दिया तो पद से इस्तीफा दे दूंगी, रविवार दोपहर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पार्षद भतीजे अभय वर्मा से गाड़ी छोड़ने को लेकर रीजनल पार्क चोरहे पर हुआ था विवाद ,विवाद के बाद मंत्री के भतीजे ने सूबेदार पर एक हजार रिश्वत का लगाया आरोप , उस आरोप पर सूबेदार ने मंत्री के भतीजे को दिया चेलेंज कहा यदि आरोप सिद्ध कर दिया तो दे दूगी इस्तीफा। सूबेदार सोनू बाजपेयी से हुआ विवाद।