पिता के निधन के बाद लिया फाइनल हॉकी मैच खेलने का फैसला, भारत ने हराया जापान को 3-1 से
होशिमा- रविवार को हुए हॉकी मैच में भारत ने जापान को 3-1 से हराकर जीत हासिल की और एफआईएच वीमेन सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट का ख़िताब जीता। गर्व की बात यह है कि टीम की खिलाड़ी लॉरेंसियामी के पिता की मैच से 2 दिन पहले मृतु हो गयी थी लेकिन लॉरेंसियामी ने फिर भी हिरोशिमा में फाइनल्स खेलने का निडर होकर फैसला लिया। उन्होंने कोच को कहा कि मैं मेरे पिता को गर्व महसूस कराना चाहती हूँ। मैं रूककर खेलूंगी और भारत को जीताना चाहती हूँ। वे मिजोरम के कोलासिब जिले की रहवासी है। उन्होंने मैच के बाद तुरंत घर आकर पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों ने उनका स्वागत-सम्मान किया।
टूर्नामेंट के फाइनल में टीम कप्तान रानी रामपाल ने पहला गोल तीसरे ही मिनट में ही कर दिया था। गुरजीत कौर ने 2 गोल किये। जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- असाधारण खेल, शानदार परिणाम। वही केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजूजू ने भी ट्वीट कर लॉरेंसियायी के मैच खेलने के फैसले को सराहा और शुभकामनाएं दी।