पीछा कर रही पुलिस से घबराए युवक बाइक समेत नाली में गिरे, पुलिस जीप ने भी संतुलन खो टक्कर मार नाली में गिरी, तीनों युवक एमवाय में भर्ती, हालत गंभीर
बाईट- सुरेंद्र सिंह तोमर सीएसपी इंदौर
बाईट- विशाल यादव घायल
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित नक्षत्र के पास बाइक सवार तीन युवकों का पीछा कर रही पुलिस को देख बाइक सवार युवक पास में बनी नाली में जा गिरे पीछे से आ रही पुलिस की जीप भी गड्ढे में जा गिरी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला देर रात लसूडिया थाना क्षेत्र का है जहां तीन संदिग्ध युवकों का मोबाइल पुलिस गाड़ी पीछा कर रही थी इसी दौरान घबराए युवक पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार तीनों युवक संतुलन खो बैठे और पास में बनी 2 फीट की नाली में जा गिरे ,विजयनगर पुलिस वाहन भी असंतुलित हो गया और युवकों पर चल बैठा जिसके चलते हैं दोनों युवक पुलिस की जीप के नीचे ही दब गए।
काफी मशक्कत के बाद राहगीरों को रोका गया और दोनों घायल युवक को को गाड़ी से बाहर निकाला वहीं एक अन्य युवक टकराकर दूर फिका गया, तीनों ही घायलों को एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल आनंद और रजत की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है वहीं विशाल को मामूली चोटे आई है युवक पढ़ाई कर रहे हैं और देर रात पोहे खाने के लिए सरवटे बस स्टेशन से लौट रहे थे।