पुलिस आयुक्त आनंद ने एक आदेश जारी कर 76 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं, इनमें से 35 को थानाप्रभारी लगाया है
जयपुर – आदेशानुसार थानाप्रभारी यशवंत सिंह को कोतवाली, बनवारी लाल मीणा को रामगंज, सज्जन सिंह कविया को शास्त्री नगर, नंदलाल को संजय सर्किल, भूरी सिंह को सुभाष चौक, धर्मवीर सिंह को गलता गेट, दिनेश कुमार जोया को अपराध सहायक जयपुर उत्तर, राजेन्द्र कुमार खण्डेलवाल को मानव तस्करी विरोधी इकाई जयपुर उत्तर, राजेन्द्र सिंह चौहान को आसूचना इकाई जयपुर उत्तर, मनफूल सिंह को विशेष अनुसंधान इकाई महिला अपराध जयपुर उत्तर, सुरेन्द्र सिंह राणावत को श्याम नगर, बालाराम जाट को महेश नगर, खलील अहमद को शिप्रापथ, ओमप्रकाश मातवा को विधायकपुरी, हरिपाल सिंह को सांगानेर सदर, अरुण कुमार पूनिया को सोड़ाला, सुधीर कुमार उपाध्याय को ज्योति नगर, मोहनलाल मीणा को अशोक नगर, प्रीति बेनीवाल को महिला थाना दक्षिण जयपुर, अशोक चौधरी को विशेष अनुसंधान इकाई महिला अपराध जयपुर दक्षिण, भवानी सिंह शेखावत को खोनागोरियान, शिव कुमार भारद्वाज को बस्सी, रघुवीर सिंह को मोती डूंगरी, धर्मराज चौधरी को मालवीय नगर, पुरुषोत्तम महेरिया को प्रताप नगर, नेमीचंद को सांगानेर, हेमेन्द्र शर्मा को जवाहर सर्किल, जय सिंह बसेरा को जवाहर नगर, गयासुद्दीन को ट्रांसपोर्ट नगर, अनिल जसोरिया को गांधी नगर, सुनीता बायल को थानाधिकारी महिला थाना जयपुर पूर्व, गुरुदत्त सैनी को मानव तस्करी विरोधी इकाई जयपुर पूर्व, कमल नयन को आसूचना इकाई जयपुर पूर्व, हरि प्रसाद सैनी को विशेष अनुसंधान इकाई महिला अपराध जयपुर पूर्व, नरेश कुमार को बनीपार्क, पन्ना लाल जांगिड़ को करणी विहार, रामकिशन विश्नोई को करधनी, रामावतार सिंह ताखर को मुरलीपुरा, मांगीलाल विश्नोई को विश्वकर्मा, संतरा मीणा को चित्रकूट, जगदीश प्रसाद तंवर को सेज, अनिल कुमार जैमनी को वैशाली नगर, सरोज धायल को महिला थाना जयपुर पश्चिम, मोहम्मद इस्लाम खान को अपराध सहायक जयपुर पश्चिम, देवेन्द्र कुमार को मानव तस्करी विरोध इकाई जयपुर पश्चिम, भंवरलाल बुनकर को आसूचना इकाई जयपुर पश्चिम, जयमल सिंह को विशेष अनुसंधान इकाई महिला अपराध जयपुर पश्चिम, मोहम्मद शफीक खान को टीआई उत्तर द्वितीय जयपुर यातायात, रजनीश कुमार को टीआई उत्तर तृतीय जयपुर यातायात, संजीव चौहान को टीआई दक्षिण प्रथम जयपुर यातायात, रसाली मीणा तृतीय जयपुर यातायात, नवीन खण्डेलवाल को टीआई पूर्व प्रथम जयपुर यातायात, दिलीप कुमार सोनी को टीआई पूर्व द्वितीय जयपुर यातायात, अरविंद विश्नोई को टीआई पूर्व तृतीय जयपुर यातायात, प्रेमचंद को टीआई पश्चिम प्रथम जयपुर यातायात, वीरेन्द्र सिंह कुरील को टीआई पश्चिम द्वितीय जयपुर यातायात, विजय सिंह को टीआई पश्चिम तृतीय जयपुर यातायात, उदय सिंह शेखावत को दुर्घटना अनुसंधान इकाई जयपुर उत्तर, रेवड़मल मौर्य को दुर्घटना अनुसंधान इकाई जयपुर दक्षिण, जोगेन्द्र राठौड़ को दुर्घटना अनुसंधान इकाई जयपुर पूर्व, सुरेन्द्र पंचौली थानाधिकारी विशेष अपराध एवं साइबर थाना आयुक्तालय जयपुर, संजय कुमार आर्य को साइबर यूनिट आयुक्तालय जयपुर, लखन सिंह खटाणा को सीआईयू आयुक्तालय जयपुर, सुरेन्द्र यादव को सीआईयू आयुक्तालय, राजेन्द्र कुमार रावत को स्टाफ आॅफिसर पुलिस आयुक्त जयपुर, बृजेश कुमार मीणा को अपराध सहायक प्रथम आयुक्तालय जयपुर, मनीष गुप्ता को अपराध सहायक द्वितीय आयुक्तालय जयपुर, प्रवीण कुमार मीणा को स्टाफ आॅफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय जयपुर, सुरेन्द्र सिंह, जमनलाल मीणा, शकील अहमद, सागरमल, ममता सार्दुल, रतन सिंह, जितेन्द्र सिंह सोलंकी और शिवरतन गोदारा को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा है।