इंदौर
पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में PSI’s के नए बैच के लिए ‘साइबर क्राइम कैप्सूल कोर्स’ का आयोजन
इंदौर। पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में दिनांक 27 से 29 अगस्त 2019 तक सब इंस्पेक्टरों के नए बैच के लिए तीन दिवसीय *साइबर क्राइम कैप्सूल कोर्स* का आयोजन किया गया था।
साइबर क्राइम ट्रेनिग विशेषज्ञ *प्रो गौरव रावल* ने बताया कि किस तरह से सोशल मीडिया फ्रॉड और फाइनेंशियल फ्रॉड की जांच और उन्हें सुरक्षित किया जाता है।
उन्होंने सीडीआर विश्लेषण के बारे में भारतीय दंड संहिता तथा आईटी अधिनियम संशोधन 2008 की धाराओं के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण के उपरांत फ़ीड्बैक भी लिया गया ।
इस अवसर पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा सोनी पाठक* ने सभी प्रशिक्षुओं की सक्रिय और उत्साही भागीदारी की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षण की समीक्षा की तथा प्रशिक्षुओं को इन सभी कोर्स के महत्व को भी समझाया।