60 वर्ष की वृद्धा 2 महीने से लगा रही हीरानगर थाने के चक्कर, चोरी हो गयी थी बुढ़ापे का सहारा जमा पूंजी
इंदौर।पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई ,पूरा मामला दो माह पूर्व का है शुयश विहार मैं रहने वाली शोभा इंगले के घर से करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई थी जिसकी शिकायत हीरा नगर थाने पर की गई , शोभा इंगले द्वारा आरोपों की पहचान भी पुलिस को कराई गई इसके बावजूद भी पुलिस ने 2 माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार अभी तक नहीं किया गया है वहीं पूरे मामले में पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही है पीड़िता महिला द्वारा बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर पीड़िता ने आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की है।
– हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाली इंदौर पुलिस किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहती है ऐसा ही एक मामला शुयश विहार कॉलोनी का है जहां 60 साल की एक वृद्धा अपने ही घर से चोरी हुआ समान की एफआईआर के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है आरोपियों की पहचान के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है जहां एक और छोटे-मोटे चोर को पकड़कर पुलिस अपनी वाह वाही तो करती है लेकिन वही दूसरी ओर एक सीनियर सिटीजन को थाने पर चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है । पीड़िता ने बताया कि घर से चोरी हुआ पर्स में मोबाइल सोने की चेन क्रेडिट कार्ड पैन कार्ड नगदी कुल मिलाकर एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान बैग में था पीड़िता ने बताया कि मेरी जमा पूजी चोर चुरा कर ले गए और मैं थाने के चक्कर लगा कर थक गई हूं।
शोभा इंगले , पीड़ित महिला