पुलिस के जवान लूणसिंह द्वारा शहीद राजेन्द्रसिंह की स्म़ति में रचित ‘राजेंद्र रूपक’ की रचना को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहा गया
जैसलमेर – मोहनगढ़ निवासी राजेंद्रसिंह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू में शहीद हो गये | उनके जीवनवृत्त पर कवि-साहित्यकार महेंद्र सिंह छायण ने ‘राजेंद्र रूपक’ पुस्तक संपादित की | जिसमें पुलिस विभाग में पदस्थापित कानि लूणसिंह महाबार द्वारा शहीद राजेन्द्रसिंह की शहादत को सलाम करते हुए ‘राजेंद्र रूपक’ में अपनी क़ति शहीद ए राजेन्द्र के रूप में लिखा जिसको आज दिनांक 21.10.2019 को कानि; लूणसिंह महाबार द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू द्वारा को राजेंद्र रूपक की प्रति भेंट की | पुस्तक का अवलोकन करके जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिभूत हुए तथा इस महत्कार्य की प्रशंसा की तथा पुस्तक के संपादक महेंद्र सिंह छायण को बधाई प्रेषित की |
राजेंद्र रूपक’ में कांस्टेबल लूणसिंह महाबार की लेखनी को पढकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई सराहना
उक्त पुस्तक में जैसलमेर पुलिस में तैनात कानि लूणसिंह महाबार द्वारा ‘शहीद-ए-राजेंद्र’ शीर्षक से कविता प्रकाशित हुई हैं ।पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कविता को पढ़कर लूणसिंह महाबार को बधाई देते हुए, उनकी लेखन के क्षेत्र में अत्यंत सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी लेखनी को जारी रखने की बात कही।
गौरतलब हैं यह कृति शहीद की शहादत के सात दिन बाद प्रकाशित होकर, पूरे प्रदेशभर में चर्चा व प्रशंसा का कारण बनी हैं | इससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ‘राजेंद्र रूपक’ की सराहना कर चुके हैं |
चन्द्रभान सोलंकी, जैसलमेर, राजस्थान