Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही

248 कार्टुन अवैध देशी मदिरा सादा शराब से भरी हुई 01 पीकअप गाडी बरामद

60 किलोमीटर पीछा कर किया दस्तयाब

ज्ञात रहे कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.03.19 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह रतनू के निर्देशन मे हैड कानि कालूसिंह मय जाब्ता कानि सत्यवीरसिंह, बलदेव, रतिराम के जरिये जीप सरकारी चालक देवीसिंह कानि के लोकसभा चुनाव के मध्यनजर हल्का गश्त व लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना होकर वक्त 12.55 पीएम पर चैधरी फांटा पहुंचे तभी जरिये खास मुखबीर इतला मिली की एक पीकअप गाडी अवैध शराब से भरी हुई जिसके आगे आरजे 39 जीए 2312 नम्बर लिखे हुए है। जो जैसलमेर की तरफ से मोहनगढ की तरफ आ रही है। तभी उक्त इतला पर श्री कालुसिंह हैड कानि मय जाब्ता जीप के जवाहर नवोदय विधालय के पास जैसलमेर रोड पर पहुंच नाकाबंदी की तो दौराने नाकाबंदी वक्त करिबन 01.00 पीएम पर जैसलमेर की तरफ से एक सफेद पीकअप गाडी तेज गती से आती हुई दिखाई दी जिसके आगे आरजे 39 जीए 2312 नम्बर लिखे हुए थे। जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा हाथ का ईशारा कर रूकवाने की कोशिस की मगर उक्त पीकअप चालक द्वारा पीकअप को नही रोककर तेजगती से मोहनगढ की तरफ जाने वाली सडक पर भगा ले गया जिसमे खाकी रंग के गते के कार्टुन उपर तक भरे हुए थे जो अवैध शराब का संदेह होने से उसका पिछा किया गया तो उक्त पीकअप चालक आरसीपी फांटा, होते हुए सुथार मंडी की तरफ गाडी को भगा ले गया जिसका पिछा करते हुए जरिये फोन सम्पर्क कर सुथारमंडी चैराहा पर जंनसहयोग से टायरो व पत्थरो का नाका लगवाया गया मगर उक्त पीकअप चालक उक्त नाका तोडते हुए 192 आरडी की तरफ जाने वाली सडक पर पीकअप को भगा ले गया जिसका पिछा करते हुए 192 आरडी चैराहा पर उक्त पीकअप को दस्तयाब कर लिया मगर चौराहे पर काफी भीड होने की वजह से उक्त पीकअप चालक राजूसिंह गाडी की चाबी लेकर वंहा से भाग गया। जो भीड भाड के कारण दिखाई नही दिया ताबाद उक्त पीकअप मे भरे कार्टुनो को चैक किया तो उसमे देशी मदिरा सादा भरा हुआ पाया गया, जो अवैध होने के कारण ही पीकअप चालक उक्त पीकअप को नाकाबंदी तोडते हुए पुलिस की गाडी के आगे भगाई थी। उक्त गाडी मे भरे कार्टुनो की गिनती की गई तो विभिन्न ब्रांड के 248 कार्टुन देशी मदिरा सादा के भरे होना पाये गये। जिस पर उक्त पीकअप मय शराब के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ मय जाब्ता के मौका पर पहुंचे तथा हालात ज्ञात कर कालुसिंह हैड कानि मय जाब्ता को बाद मौका के कार्यवाही के उक्त शराब से भरे वाहन को अन्य वाहन से टोचन कर थाना पहुचे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker