Rajasthan
पुलिस थाना सांकडा द्वारा आपरेशन मिलाप के तहत दो साल से बिछुडे को परिवजनो से मिलाया
हैड कानि हुकमाराम को ईतला मिली की एक सदिग्ध व्यक्ति जसवन्तपुरा रोड पुलिस थाना साकडा पर घुम रहा है जिस पर मौका पर पहॅूच दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो नाम पता नही बताया सदिग्ध होने से लेकर थाना आये व पुछताछ करने पर अपना नाम समीत जगत बशीधर पुत्र गुरू जगत जाति हरीजन उम्र 40 साल निवासी ओला जुवा पुलिस थाना लेखना तहसिल नवा पुडा जिला पचपात दरलु मुण्डा उडिसा का होना बताया । उक्त सदिग्ध की समस्त गुप्तचर ऐजेन्सियो से सयुक्त पुछताछ करवायी तो तस्करी, जासूसी, आतकवादी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियो मे लिप्त होना नही पाया व मानसिंह रूप से कमजोर व मंदबुद्वि का होना प्रतीत हुआ। जिस पर उसके परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे सुपुर्द किया। परिवार द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गयाा