पुलिस नार्कोटिक्स द्वारा जप्त किए हुए ट्रक के पहिए उड़ा ले गए चोर, आराम से पत्थर पर टिकाया ट्रक और ले गए टायर, मीडिया पहुंचा तो मचा हड़कंप
Indore. अक्सर आपने सुना होगा कि किसी के घर या दुकान मे चोरी हो गई है मगर इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बने केंद्रीय भंडार ग्रह में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है जहा नारकोटिक्स विभाग द्वारा जब्त वाहन केंद्रीय भंडार ग्रह में रखे जाते है जिसकी जिम्मेदारी भी केंद्रीय भंडार ग्रह के अधिकारियों की होती है मगर केंद्रीय भंडार ग्रह की लापरवाही से खड़े ट्रक से चोर चारो पहिये ही चुराकर ले गए.
बड़ी बात यह है कि चोरों ने अपना कमाल दिखाते हुए ट्रक को ईंटो पर खड़ा कर पहिये लेकर फरार हो गए , जब मीडिया ने केंद्रीय भंडार ग्रह के अधिकारी से बात की तो अधिकारियों ने बारिश का हवाला देते हुए कहा कि तेज बारिश से पानी भर जाता है इस लिए चोरी की घटना हुई है, पुलिस मामले दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बाइट – मीनल अग्रवाल , केंद्रीय भंडार ग्रह प्रबंधक
बाइट – योगेश खरसिया , जांच अधिकारी