पुलिस ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चलाया विशेष अभियान
बाइट – किशन सिंह चारणचन्द्रभान सोलंकी, जैसलमेर
जैसलमेर – पुलिस ने यातायात नियमों की पालना को लेकर जैसलमेर के व्यस्तम हनुुुमान चौराहे पर विशेष अभियान चलाया।जैसलमेर थाना अधिकारी श्री किशन सिंह चारण के नेतृत्व में रात्री गांधी दर्शन के सामने सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर अव्यवस्थित वाहनों को सही करवाया व उन्हें हिदायत दी भविष्य में नियमो का पालन करने को पाबन्द किया व नियमो को ताक में रखकर वाहन चलाने वालों के चालान भी काटे।
इस अवसर पर जैसलमेर सीआई किशन सिंह ने कहा की पुलिस अधीक्षक किरण कंग के निर्देशानुसार आगामी पर्यटन सीजन व त्यौहारों को देखते हुए यातायात के नियमों की सुरक्षा के मद्देनजर व आमजन को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। आज पुलिस विभाग द्वारा लोगों को हैलमेट लगाने, प्रदूषण, वाहन बीमा, बैल्ट रात्रि पार्किंग बारे में विशेष जानकारी दी गई।