पुलिस के ही पेट्रोल पंप पर उड़ रहीं आचार संहिता की धज्जियाँ
देश मे लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार सहिता भी लग गई है , और आदर्श आचार सहिता का पालन भी चुनाव आयोग करवाने में जुटा है। लेकिन यदि इंदौर की बात की जाए तो इंदौर में आचार सहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के पोलो ग्राउंड क्षेत्र में इस्थिति पुलिस पेट्रोल पंप पर , पुलिस पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांशी उज्ज्वला योजना का बेनर सीना ताने खड़ा हुआ है। वही जिस पेट्रोल पर यह बेनर लगा हुआ है उस पेट्रोल पंप का प्रबंध का काम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी देखते है। वही जब पूरा मामला सामने आया तो अब किस तरह की कार्रवाई चुनाव आयोग करता है वही एक दिन पहले बीजेपी ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की आचार सहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग को की है , और शिकायत किसानों को जो कर्ज माफी के कार्ड बाटे जा रहे है उसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के फोटो लगे हुए है । अब देखना होगा कि कांग्रेस किस तरह से प्रधानमंत्री के पेट्रोल पंप पर लगे होडिंग की शिकायत चुनाव आयोग को करती है।