पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया
भोपाल 30 जनवरी 2019 । मध्यप्रदेश के नव पदस्थ पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह ने 30 जनवरी बुधवार को पूर्वान्ह में पदभार ग्रहण किया । पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने उन्हें कार्यभार सौंपा । इस अवसर पर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।
पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व पुलिस मुख्यालय परिसर में सलामी गार्ड का निरीक्षण किया । सलामी गार्ड ने नव पदस्थ पुलिस महानिदेशक को गार्ड ऑफ आनर दिया । श्री वी.के. सिंह 1984 बैच के भापुसे अधिकारी हैं ।
नवागत पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हंै । श्री सिंह का जन्म 26 मार्च 1961 में गाजियाबाद,(उ.प्र.) में हुआ था । श्री सिंह पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, दमोह, बस्तर, बैतूल, उज्जैन, सहायक पुलिस महानिरीक्षक चयन एवं रेल्वे, एवं कार्मिक तथा उप पुलिस महानिरीक्षक लेखा एवं कल्याण, इन्टेंलीजेंस, पुलिस महानिरीक्षक विसबल, एपीटीसी इन्दौर तथा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, बालाघाट तथा पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड जबलपुर तथा पुलिस महानिरीक्षक, अअवि, शिकायत, तथा अति. पुलिस महानिदेशक, अजाक/योजना एवं प्रबंध/विसबल तथा पुलिस महानिदेशक खेल एवं युवा कल्याण, जेल, होमगार्ड एवं चैयरमैन मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन भोपाल में पदस्थ होकर अपनी सेवायें दी हंै