डीजीपी समेत प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षक आईजी, डीआईजी ,एडीजी और बटालियन कमांडेंट शामिल, बढ़ते अपराधों के रोकथाम की चर्चा साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी होगी मंत्रणा, महिला अपराधों पर भी की जाएगी समीक्षा, वचन पत्र में पुलिस के लिए किए गए वादो जिसमे आवास भत्ता,पुलिस भर्ती समेत अन्य वादों पर भी हो सकती है चर्चा, सतना अपहरण मामले पर भी संबंधित पुलिस अधिकारियों की लग सकती है क्लास
Related Articles
इंदौर पुलिस का शर्मनाक, क्रूर और अमानवीय चेहरा : मास्क न लगाने पर ऑटो चालक को उसके छोटे बेटे के सामने सड़क पर घसीट घसीट कर मारा, कई बार पैरों से मुंह दबाया, बच्चा चीखता बिलखता रहा , बोला अंकल पापा को मत मारो,वीडियो वायरल होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटैच कर इतिश्री, देश में पुलिस और इंदौर का नाम बदनाम करने वालों को सस्पेंड कर मारपीट का मामला दर्ज करने में देरी क्यों ?
April 6, 2021