पुलिस वकील विवाद : एरोड्रम थाने में एडवोकेट के साथ हुई मारपीट के मामले में कोर्ट ने 15 दिन में दोशी पुलिस कर्मियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
इंदौर। एरोड्रम थाना में वकील पुलिस विवाद में हाई कोर्ट के आदेश पर गठित किये गए जांच दल ने रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौप दी है , कोर्ट ने शासन से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई हो रही है। 15 दिन में सरकार की प्रगति रिपोर्ट पेश करने की बात कही है।
मामला था कि एरोड्राम थाने में अभिवक्ता उज्ज्वल फणसे का पुलिस से विवाद हुआ था , फणसे ने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने उससे मारपीट की थी इस पर हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी हाई कोर्ट ने जिला जज , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दक सीनियर एडवोकेट की टीम बनाकर जांच कराई थी टीम ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि पुलिस उज्ज्वल को थाने में लेकर गई थी शुक्रवार को सुनवाई हुई तो कोर्ट ने पूछा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन इस मामले में क्या कदम उठा रहा है वही कोर्ट ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 15 दिनों में दोषी पुलिस कर्मियों पर दण्डात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में जवाब पेश करे।