Madhya Pradesh
पुलिस से ज़्यादा सक्रिय ‘नकली पुलिस’ , आचार संहिता की चेकिंग बता लूटा, सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र की घटना
Video Player
00:00
00:00
विनीत राठौर , फरियादी
Video Player
00:00
00:00
एसके सिंह , एडिशनल एसपी , इंदौर
इंदौर में एक बार फिर नकली पुलिस बन बदमाश ने घटनाओं को अंजाम दिया और फरार हो गए , घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के बांसवाड़ा का रहने वाला विनीत राठौर इंदौर में खरीदारी करने के लिए आये हुए थे लेकिन जब वह यहां पहुचे तो उन्हें आचार सहिता और आतंकवादी गतिविधियों का हवाला देते हुए विनीत राठौर का बैग चेक करने लग गए ,इस दौरान दोनों व्यक्ति विनीत राठौर का बैग ले उड़े , जिन व्यक्तियों ने विनीत को रोका था उन्हें ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था जिसके कारण चेकिंग के कारण उन्होंने अपना बैग उन्हें दे दिया जिसके बाद वह बेग लेकर फरार हो गए , फिलहल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।