इंदौर
पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स व ईडी की शिकायत के बाद सेबी ने भी फरार ट्रेड इंडिया रीसर्च की मालकिन व उसके साथियों के ख़िलाफ़ जारी किए निर्देश, कोई भी एसेट नहीं बेच पाएंगे, खाते रहेंगे सीज व स्टॉक मार्केट में किसी भी प्रकार से नहीं हो कर पायेंगे कोई भी संबंधित काम, पिछले दो माह में इंदौर की एडवाइजरी के ख़िलाफ़ सेबी का ये दसवा आदेश
इंदौर – एडवाइजरी में साढे 400 शिकायतें मिलने के बाद पुलिस कार्यवाही ईडी की कार्रवाई होने के तकरीबन 6 से 8 महीने बाद सीबी ने ट्रेड इंडिया रिसर्च की फरार मालकिन नेहा गुप्ता व उसके साथियों के खिलाफ एक 35 पेज का आदेश जारी किया जिसमें नेहा गुप्ता व उसके अन्य साथियों को किसी भी प्रकार का स्टॉक मार्केट से संबंधित काम करने पर पूर्णता बैन लगाया है वह यह भी कहा है कि किसी भी प्रकार का एसेट वह बीच सकेंगे ना कोई भेज पाएंगे वह सभी बैंक खाते भी सील करने के आदेश दिए हैं।
सेबी का एडवाइजरी के खिलाफ पिछले 2 माह में यह करीबन 10 वा आदेश है।