इंदौर। नंबर वन का दम भरने वाला इंदौर नगर निगम अपनी संपत्ति का ध्यान रखने में असमर्थ सा दिखता है।
इंदौर के वार्ड 31 में निपनिया चौराहे से देवास नाके तक कि 1.5 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट और सर्विस लेन को अतिक्रमणकारी पूरी तरह डकार चुके हैं और निगम रिमूवल के नाम पर खानापूर्ति करता हुआ नज़र आता है।
ये मुख्य सड़क जो कि पिपलियाकुमार वाइन शॉप से मेट्रो हॉलसेल होती हुई देवास नाके तक जाती है जिसके ठीक दूसरी तरफ ग्रीन बेल्ट व सर्विस लेन होनी चाहिए लेकिन उस पूरी सड़क पर रेस्तरॉ, मास मछली की दुकानें, ढाबा और भी कई अन्य पक्के निर्माण कार्य हुए हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि निगम अफसरों की लापरवाही और भरपूर मिलीभगत हो सकती है।
हमने ज़ोन 7 के ज़ोनल अफ़सर चेतन पाटिल से बात करी तो बोले
हमने रिमूवल की कार्यवाही पहले की है, शिकायत मिलने पर फिर करेंगे
उस सड़क को देख के कहीं से कहीं तक नहीं लगता कि वहां पिछले एक साल में भी रिमूवल की कार्यवाही हुई होगी, बहरहाल हम यही उम्मीद करते हैं कि निगम कम से कम अपनी ज़मीन तो बचा ही पाएगा।