दिनांक 20 अगस्त 2022 को सोशल मीडिया पर सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को चाकू की नोक पर धमकाते दो बदमाशों का वीडियो वायरल हुआ था जिस तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा द्वारा एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा उक्त वीडियो की जांच करते वीडियो खजराना गणेश मंदिर के पास सिटी बस में घटना होने की जानकारी मिली जिसके आरोपियों के बारे में पता लगाते पुलिस टीम द्वारा आरोपी अंकित एवं अतुल की पहचान कि, पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकित पिता अनिल उम्र 22 साल निवासी मित्र बंधु नगर थाना कनाडिया इंदौर एवं अतुल पिता मधुकर उम्र 26 साल निवासी बंगाली कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया. उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अवैध वसूली मारपीट जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही