पूरे देश के साथ इंदौर में भी आयकर दिवस मनाया, मुख्य आयुक्त ने बताया जल्द उजागर करेंगे टॉप 50 केस
डीपी हकीप मुख्य आयकर आयुक्त
इंदौर सहित पूरे देशभर में आयकर दिवस का पर्व मनाया जा रहा है। इस बार यह 159 वीं बार उक्त आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर इंदौर सहित देशभर का आयकर विभाग यह उत्सव बड़े ही अलग ढंग से मनाने जा रहा है। दरअसल वह इसलिये क्योकि जो आयकरदाता है उसका सम्मान तो किया जाएगा, साथ ही इस दौरान 24 जुलाई तक शहर के अलग अलग स्कूल कॉलेजों में प्रतियोगिताये भी आयोजित की जाएगी।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मुख्य आयकर आयुक्त डीपी हकीप ने बताया की आयकर विभाग को लेकर जो भ्रांतियां है वह सरासर गलत है लिहाजा इसे लेकर ही विभाग हर साल आयकर दिवस को मनाता है। मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि ऐसे आयोजनों की सहायता से लोगो मे जागरूकता आएगी। यही नही इससे देश मे आयकर भरने वालो कि संख्या में भी इजाफा होगा। दरअसल मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि फिलहाल देश मे जितने टेक्स पेयी होने चाहिए उसकी तुलना में वर्तमान संख्या काफी ज्यादा कम है। जबकि उन्होंने विभाग की कार्यशैली को लेकर कहा कि आयकर विभाग प्रतिवर्ष 50 मोस्ट टॉप केस को उजागर करता आ रहा है। इसके लिए विशेष विंग भी गठित की गई है। मुख्य आयकर आयुक्त डीपी हकीप के अनुसार अब आम जनता को ज्यादा स्व ज्यादा जोड़ना ही उनका लक्ष्य है।