पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा, लोग मोदी जी के अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे थे और उन्होंने दो ही दिन पहले डाल दी गुगली
जहां देश नरेंद्र मोदी जी के भाषण का इंतजार कर रहा था तो वही पीछे से चुपचाप केंद्र ने ए गुगली फेंक कर लॉक डाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है।
असल में पूरा देश जब यह इंतजार कर रहा था कि नरेंद्र मोदी जी 2 मई को पूरे भारत के सामने आएंगे और आने की रणनीति बताएंगे उससे ठीक 2 दिन पहले केंद्र सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया हालांकि इसमें ग्रीन और ऑरेंज जून को कुछ राहत दी गई है जिसमें ग्रीन जोन में बसों को आधी केपेसिटी यानी कि 20 लोग या उससे अधिक में नहीं चलाया जा सकेगा।
मुख्य अंश –
देश में 4 से 17 मई तक लाक डाउन बढ़ाने का केंद्र सरकार ने लिया निर्णय
17 मई तक देश में रहेगा लॉकडाउन
4 मई से 17 मई तक रहेगा लॉक डाउन
ऑरेंज और ग्रीन जोन को कुछ सुविधाएं मिलेंगी
रेड जोन में किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी
देश में दो हफ्तों के लिए बड़ा लॉक डाउन
कल 2 मई सुबह 10 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी देश को सम्बोधित करेंगे