पूर्व टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर क़र्ज़ चुकाने के लिए करेंगे 82 वस्तुओं की नीलामी।
लन्दन- 2017 में दिवालिया घोषित हो चुके पूर्व टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर पर 475 करोड़ रुपए का क़र्ज़ है। वे क़र्ज़ चुकाने के लिए ऑनलाइन नीलामी कर रहे है जो कि सोमवार से शुरू होगी। इस नीलामी में बेकर कुल 82 वस्तुएं नीलाम करेंगे जिनमे से 51 ट्रॉफी, घड़ियां, फोटोग्राफ आदि होंगी। विम्बल्डन टूर्नामेंट जितने वाले सबसे कम युवा रहे बेकर 17 साल की उम्र में ख़िताब जित चुके थे। वे ग्रैंड स्लैम सिंगल जीतकर सबसे कम उम्र के खिलाडी बने और रेप्लिका मिली जो कि नीलामी में शामिल है। यह नीलामी फर्म वेल्स हार्डी की वेबसाइट पर 11 जुलाई तक चलेगी। इस नीलामी से कितनी रकम मिलेगी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। लोगो का मानना है कि रकम क़र्ज़ की तुलना में पर्याप्त नहीं होगा। बता दें कि बोरिस 6 बार ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुके है और वे ‘बूम बूम बेकर’ के भी नाम से मशहूर है। उन्होंने अपने करियर में कुल 158 करोड़ की राषि जीती है और फिलहाल टेनिस टूर्नामेंट की कमेन्टट्री से जुड़े है।