CrimeMadhya Pradesh
प्रदेश के एसपी प्रवीण मंडलोई ने जीता क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) को चैलेंज करने वाले हैकाथोन में पहला पुरस्कार, नेशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा आयोजित था ये कार्यक्रम जिसमें देश भर के कानून विशेषज्ञ, पुलिस अफसर व साइबर एक्सपर्ट मौजूद थे जिनका मकसद CCTSN को हैक करना या उसकी कमियां ढूंढलेना था
नई दिल्ली। आज एनसीआरबी द्वारा आयोजित हैकाथन और साइबर चैलेंज के ट्रैक टू व थ्री का रिजल्ट आज घोषित किया जिसमें एमपी के एसपी प्रवीण मंडलोई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
एसपी मंडलोई ने ई टेंडर घोटाले की जांच वाली sit में भी बेहद महत्वपूर्ण योगदान निभाया था, एसपी मंडलोई शुरू से ही साइबर क्राइम के महारथी रहें है, इसी श्रंखला में देश के नेशनल क्राइम ब्यूरो ने cctsn सिस्टम को चैलेंज करने वाले या उसने बग्स बताने वाले एक्सपर्टों की प्रतियोगिता रखी थी जिसने श्री मंडलोई ने प्रथम स्थान जीता जिसके लिए उन्हें 12 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है।
Aweѕome article. https://www.slideserve.com/reiddawc9g/metode-buat-beli-jasa-backlink-meningkatkan-strata-situs-web-kalian-powerpoint-ppt-presentation