प्रदेश के स्वथ्य विभाग खुद ‘वेंटीलेटर’ पर
प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के की हालत दिन पर दिन बेहाल होती जा रही है , ऐसी ही एक घटना सामने आई इंदौर में , जब परदेशी पूरा क्षेत्र के पाली क्लिनिक पर मकान मालिक ने ताला जड़ दिया लेकिन अधिकारियों के तगादा देने के बाद उस पर से ताला हटाया गया और फिर से सुचारू रूप से काम शुरू हुआ ।
स्वास्थय मंत्री तुलसीराम सिलावट के गृह जिले इंदौर में स्वास्थय विभाग की हालत बेहाल है और विभाग के पास पैसे के साथ ही डॉक्टरों की कमी ने घेरे रखा है। और ऐसा ही एक मामला जब सामने आया जब स्वास्थय विभाग द्वारा परदेशीपुरा क्षेत्र में एक पाली क्लिनिक किराया के भवन में संचालित कर रहा था लेकिन स्वास्थय विभाग ने मकान मालिक को तीन सालो से भवन का किराया ही नही दिया , जिसके के बाद मकान मालिक ने भवन पर ताला जड़ दिया , जब इस बात की जानाकरी स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को लगी तो अधिकारियों ने ताबड़तोड़ तरीके से मकान मालिक को किराया देने की बात की जब जाकर मकान मालिक ने क्लीनिक का ताला खोला ।
वही एक तरफ स्वास्थय विभाग पैसे की कमी का रोना रो रहा है वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग में करोड़ो के विकास कार्य करवाने की बात कह रहा है। वही स्वास्थय विभाग का कहना था कि जिला अस्पताल के द्वारा परदेशीपुरा पाली क्लीनिक का काम काज देखा जाता है लेकिन पिछले तीन सालों से जिला अस्पताल के पास फंड नही आया जिसके कारण परदेशीपुरा पाली क्लीनिक के भवन का किराया नही दिया , अतः अब एक दो दिन में कर दिया जाएगा ,वही डॉक्टरों की कमी पर कहना था कि एक डॉक्टर की ड्यूटी भी वहां पर लगाई है। और जो बेहाल इस्थित है उनसे जल्द सुधार लिया जाएगा।