प्रदेश में उल्टी राजनीति, खुद कांग्रेस ही कर रही अपनी सरकार की पुलिस का विरोध, गांधीनगर मामला
देवेंद्र सिंह यादव , अध्यक्ष , राजीव विकास केंद्र ,इंदौर
इंदौर के गांधी नगर में युवक की मौत के मामले में अब राजनीति तेज हो गई जहा ताबड़तोड़ तरीके से मृतक के परिजनों को आशवशन देने के लिए केन्द्री मंत्री थावरचंद्र आये थे वही अब इस पूरे मामले में राजीनीति करने कांग्रेस भी आगे आ गई और शनिवार सुबह कांग्रेस के कई कार्यकर्ता गांधी नगर थाने पहुचे और उन्होंने गांधी नगर टीआई नीता देयरवाल और अन्य पांच अधिकारियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की माग की राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओ का कहना था कि जांच में नाम पर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में करना चाहते है। वही नेताओ का कहना है कि जिस तरह से पूरे सबूत पुलिस के पास मौजूद है उसके बाद भी दोषी अधिकारियो और आरक्षकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किसी लिए नही हो रहा है। इसे यह अन्देशा है कि पुलिस के आला अधिकारी दोषी अधिकारियों और आरक्षकों को बचाने का काम कर रहे है। इन्ही सब बातों को लेकर एक ज्ञापन राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया।