प्रदेश में सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत, मंत्री तुलसी सिलावट बोले कोई भी महिला और बच्चा वंचित न रहे इसीलिए झोपड़पट्टी तक में जाकर चलाएंगे अभियान
बाईट – स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर
इंदौर – पूरे प्रदेशभर में आज से सघन टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री ने इंदौर में किया
कोई भी बच्चा और गर्भवती महिलाएं गंभीर बीमारी की चपेट में ना आये उसके लिए आज से सघन टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे है कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण का से वंचित ना रहें उसके लिए हम झोपड़ पट्टी तक इस अभियान को लेकर जाएंगे।
टीकाकरण का शुभारंभ इंदौर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजराने से की गई जहाँ पर गर्भवती महिलाओं और बच्चो का टीकाकरण किया गया इसके लिए आज से सत्ताईस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के दो सौ बहत्तर जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत हो चुकी है चार चरणो मे चलने वाले इस अभियान का मकसद टीकाकरण की दर को सौ फीसद तक पहुंचाना है।
मिशन इंद्रधनुष से टीकाकरण अभियान में करीब सात फीसद की दर से सालाना बढ़ोतरी हुई है।