फर्जी ज़मानत दिलाने वाले गिरोह कांड पर और गहरी हुई जांच, इंदौर पुलिस ने भारी मात्रा में जप्त की थी खाली ऋण पुस्तिकाएं और फर्जी रबर स्टैंप, भारी मिलीभगत के आरोप, अन्य जांच एजेंसियां भी हो सकतीं हैं एक्टिव
शनिवार को इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली ऋण पुस्तिका बनाकर न्यायालय में फर्जी जमानत देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, आरोपी ऋण पुस्तिका का उपयोग जमानत करवाने में करवाते थे।गिरोह का मुख्य सरगना पिछ्ले 10 सालों से फर्जी जमानत देने का काम कर रहा था।अरोपियों से पुलिस ने 1000 खाली ऋण पुस्तिका जमानतदारों के नाम लिखी 80 ऋण पुस्तिका ओर अलग अलग जिलों के तहसीलदारों के कार्यालय के स्टाम्प ओर रब्बर की मोहर जप्त की थी।
अब इस मामले में क्राइम ब्रांच गहन जांच-पड़ताल में लग गई है और सूत्रों की माने तो इस मामले में आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे भी जा सकते हैं।
खबरों की माने इस मामले में कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत की भी गहन जांच चल रही है जिस पर आने वाले समय में कुछ बड़े खुलासे किए जा सकते हैं , इतना ही नहीं इस मामले में जो अधिकारी लिप्त है उनके घर जल्द ही विभिन्न सरकारी विभागों की रेड भी पड़ सकती है।