Madhya Pradeshइंदौर
फ़रवरी मार्च में ही फैल गया था इंदौर में कोरोना, लेकिन अब तेज़ी से कम होंगे रोज़ के आंकड़े, प्राइवेट अस्पताल भी खुलवा दिए – इंदौर कलेक्टर

Video Player
00:00
00:00
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह
इंदौर। आज मीडिया से चर्चा करते हुए इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया की असल में शहर में संक्रमण फरवरी और मार्च के महीने में खजराना चंदननगर रानीपुरा इत्यादि क्षेत्रों में फैल गया था जिसक मामले मार्च अंत तक सामने आए जो पुराने टेस्ट किए गए थे उसी के आंकड़े अभी आ रहे हैं लेकिन यह जो बैकलॉग हैं वह अब पूरी तरह से क्लियर हो चुका है और अब आशा यह की जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर में नए मामलों में कमी आएगी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह भी बताया कि जो भी प्राइवेट अस्पताल है उनको सख्त हिदायत के साथ खुलवा दिया गया है जहां करुणा के अलावा जो अन्य बीमारियां हैं उनका भी इलाज सुचारू रूप से हो पाएगा।