फिर एक एनआरआई नें ज़मीन के मामले में तंग होकर सीएम को किया ट्वीट, प्रतिष्ठित MRMGF रियल एस्टेट कंपनी में 78 लाख के प्लाट की रजिस्ट्री में टालमटोल करने का मामला : इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र का मामला
डॉक्टर दीपा सिंह कुशवाह , एनआरआइ
सौम्या जैन , सीएसपी , गांधी नगर ,
इंदौर में एक बार एक एनआरआइ को पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को ट्वीट करना पड़ा , ट्वीट करते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आये और एनआरआई दम्पति को पूछताछ के लिए बुलाया।
दुबई में रहने वाली एक दम्पति ने इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक टाउनशिप में प्लाट खरीदा , टाउनशिप के कर्ताधर्ताओं के कहने पर दम्पति ने सभी नियमो को पूरा किया और प्लाट खरीद लिया, तकरीबन 78 लाख रुपये देने के बाद भी एमआरएम जीएफ कालोनी के संचालको ने दम्पति को प्लाट नही दिया ,वहीँ दम्पति से 78 लाख रुपये ले भी लिए और जब भी दम्पति प्लाट की रजिस्ट्री करने के लिए एमआरएम जीएफ के कर्ताधर्ताओं को कहते तो कम्पनी के संचालक मामले को टाल देते।
सन 2015 से कई बार वह संचालको से रजिस्ट्री करने का कह चुके है, लेकिन उसके बाद भी संचालक दम्पति को प्लाट की रजिस्ट्री नही कर रहे, दंपत्ति ने बताया की उन्होंने पूरे मामले की शिकायत गांधी नगर थाने पर भी की अथवा एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र को भी मामले से अवगत करवाया लेकिन किसी तरह की कोई करवाई नही होते देख पीड़ित दम्पति ने पूरे मामले में कमलनाथ को ट्वीट कर कार्रवाई की माँग की। जब दम्पति के ट्वीट की जानकारी अधिकारियों तक पहुची तो उन्होंने दम्पति को सुनवाई के लिए कार्यलय बुलाया,वहीँ अब उन्हें आश्वशन दिया जा रहा है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जब पीड़ित ने पूरे मामले में ट्वीट मुख्यमंत्री कमलनाथ को किये और वहां से री ट्वीट होने के बाद पीड़ित की सुनवाई हुई हो।