Madhya Pradesh
फिर कोई डीपीएस हादसा न हो इसीलिए ट्रैफिक पुलिस की स्कूल वाहन चेकिंग मुहिम हुई तेज़, 160 के हुए चालान, हालांकि अभी भी कॉलोनी के अंदर बच्चों से भरी वैन और ऑटो आम नज़ारा है
उमाकांत चौधरी , डीएसपी , ट्राफिक , इंदौर
इंदौर – पूर्व की स्कूल बस की दुर्घटनाओं को देखते हुए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने फिर चलाई मुहिम , मुहिम की शुरुआत इंदौर के विभिन्न। चौराहे पर की गई इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूल बस की चेकिंग की गई इस दौरान कई स्कूल बसों में कई तरह की अनियमितताए भी नजर आई जिसके बाद पुलिस ने उन बसों के चालान बनाये तकरीबन 160 सर अधिक बसों और ऑटो रिक्सा के इस दौरान चालान बनाये गए वही चेकिंग के दौरान एक ही ऑटो में कई बच्चे बैठे नजर आए जिसे हिदायत देते हुए उनकड पालको को भी समझाइस दी गई ,फिलहल इंदौर की ट्रैफिक पुलिस लगातार इस तरह की मुहिम चलता रहेगा।