Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

फिर बदले 5 आईएएस और 26 प्रशानिक अधिकारी, सरकार को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि किसको कहाँ लगाएं

भोपाल। शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव के बाद कमलनाथ सरकार ने शहडोल कमिश्नर जेके जैन को भी हटा दिया। कांग्रेस नेताओं ने शहडोल के अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर को हटाया गया और अब जैन की छुट्टी भी कर दी। उन्हें शासन में सचिव बनाया गया है। वहीं, शहडोल कमिश्नर सचिव स्कूल शिक्षा शोभित जैन होंगे।

सरकार ने सोमवार को अवकाश के दिन देर शाम पांच आईएएस अफसरों को नई पदस्थापना दी। इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया आशीष वशिष्ठ को अपर संचालक कौैशल विकास जबलपुर, अनुविभागीय अधिकारी जतारा किरोड़ीलाल मीना को अनुविभागीय अधिकारी बीना बनाया गया है।

वहीं, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर पार्थ जैसवाल को अतिरिक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाए जाने का आदेश निरस्त करते हुए उन्हें अनुविभागीय अधिकारी हरसूद और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना साकेत मालवीय का जिला पंचायत मंडला किया तबादला भी निरस्त कर दिया है।

26 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जारी

प्रदेश सरकार ने सोमवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के दिन देर शाम 26 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जारी की। इसमें आठ अधिकारियों के पूर्व में किए गए तबादले या तो निरस्त कर दिए या फिर उनमें संशोधन कर दिया गया। बुरहानपुर के संयुक्त कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई को इंदौर में पदस्थ किया गया है।

देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग जारी तबादला आदेश में गजेंद्र सिंह नागेश को जिला पंचायत पन्ना किया तबादला निरस्त कर उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी जबलपुर, बीएस सोलंकी संयुक्त कलेक्टर धार को बालाघाट की जगह आलीराजपुर, निधि सिंह राजपूत का संयुक्त आयुक्त लिटिगेशन एवं समन्वय जबलपुर से स्मार्ट सिटी जबलपुर किया तबादला निरस्त कर दिया है।

इसी तरह आरएस बांकना डिप्टी कलेक्टर अशोकनगर की जगह टीकमगढ़, संजय उपाध्याय उप संचालक पंचायतराज संचालनालय की जगह डिप्टी कलेक्टर रायसेन, बलवीर रमन डिप्टी कलेक्टर बैतूल की जगह कटनी और चंद्रप्रताप गोहल मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा ग्वालियर की जगह संयुक्त कलेक्टर बालाघाट रहेंगे।

किसे कहां किया पदस्थ

संयुक्त कलेक्टर

सीताराम प्रधान-सिंगरौली-रीवा

काशीराम बडोले-देवास-बैतूल

शंकरलाल सिंघाडे-धार-खंडवा

वीरप्रताप सिंह-नीमच-शाजापुर

अरविंद कुमार झा-सीधी-रीवा

अखिलेश जैन-गुना-रायसेन

डिप्टी कलेक्टर

रमेश पांडे-छतरपुर-सागर

प्रमोदसेन गुप्ता-जबलपुर-बालाघाट

राजन बी नाडिया-मुरैना-अशोकनगर

राघवेंद्र पांडे-ग्वालियर-दतिया

चरणलाल वर्मा-सिंगरौली-सागर

कैलाशचंद्र ठाकुर-शिवपुरी-मंदसौर

रामबाबू सिन्डोसकर-शिवपुरी-गुना

प्रदीप शर्मा-ग्वालियर-दतिया

जीसी डेहरिया-शहडोल-नरसिंहपुर

धर्मेंद्र मिश्रा-कटनी-शहडोल

बिहारी सिंह-इंदौर-बुरहानपुर

दिनेश सिंह तोमर-रायसेन-नरसिंहपुर

भोपाल। शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव के बाद कमलनाथ सरकार ने शहडोल कमिश्नर जेके जैन को भी हटा दिया। कांग्रेस नेताओं ने शहडोल के अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर को हटाया गया और अब जैन की छुट्टी भी कर दी। उन्हें शासन में सचिव बनाया गया है। वहीं, शहडोल कमिश्नर सचिव स्कूल शिक्षा शोभित जैन होंगे।

सरकार ने सोमवार को अवकाश के दिन देर शाम पांच आईएएस अफसरों को नई पदस्थापना दी। इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया आशीष वशिष्ठ को अपर संचालक कौैशल विकास जबलपुर, अनुविभागीय अधिकारी जतारा किरोड़ीलाल मीना को अनुविभागीय अधिकारी बीना बनाया गया है।

वहीं, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर पार्थ जैसवाल को अतिरिक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाए जाने का आदेश निरस्त करते हुए उन्हें अनुविभागीय अधिकारी हरसूद और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना साकेत मालवीय का जिला पंचायत मंडला किया तबादला भी निरस्त कर दिया है।

26 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जारी

प्रदेश सरकार ने सोमवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के दिन देर शाम 26 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जारी की। इसमें आठ अधिकारियों के पूर्व में किए गए तबादले या तो निरस्त कर दिए या फिर उनमें संशोधन कर दिया गया। बुरहानपुर के संयुक्त कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई को इंदौर में पदस्थ किया गया है।

देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग जारी तबादला आदेश में गजेंद्र सिंह नागेश को जिला पंचायत पन्ना किया तबादला निरस्त कर उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी जबलपुर, बीएस सोलंकी संयुक्त कलेक्टर धार को बालाघाट की जगह आलीराजपुर, निधि सिंह राजपूत का संयुक्त आयुक्त लिटिगेशन एवं समन्वय जबलपुर से स्मार्ट सिटी जबलपुर किया तबादला निरस्त कर दिया है।

इसी तरह आरएस बांकना डिप्टी कलेक्टर अशोकनगर की जगह टीकमगढ़, संजय उपाध्याय उप संचालक पंचायतराज संचालनालय की जगह डिप्टी कलेक्टर रायसेन, बलवीर रमन डिप्टी कलेक्टर बैतूल की जगह कटनी और चंद्रप्रताप गोहल मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा ग्वालियर की जगह संयुक्त कलेक्टर बालाघाट रहेंगे।

किसे कहां किया पदस्थ

संयुक्त कलेक्टर

सीताराम प्रधान-सिंगरौली-रीवा

काशीराम बडोले-देवास-बैतूल

शंकरलाल सिंघाडे-धार-खंडवा

वीरप्रताप सिंह-नीमच-शाजापुर

अरविंद कुमार झा-सीधी-रीवा

अखिलेश जैन-गुना-रायसेन

डिप्टी कलेक्टर

रमेश पांडे-छतरपुर-सागर

प्रमोदसेन गुप्ता-जबलपुर-बालाघाट

राजन बी नाडिया-मुरैना-अशोकनगर

राघवेंद्र पांडे-ग्वालियर-दतिया

चरणलाल वर्मा-सिंगरौली-सागर

कैलाशचंद्र ठाकुर-शिवपुरी-मंदसौर

रामबाबू सिन्डोसकर-शिवपुरी-गुना

प्रदीप शर्मा-ग्वालियर-दतिया

जीसी डेहरिया-शहडोल-नरसिंहपुर

धर्मेंद्र मिश्रा-कटनी-शहडोल

बिहारी सिंह-इंदौर-बुरहानपुर

दिनेश सिंह तोमर-रायसेन-नरसिंहपुर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker