फिर भूमाफिया सक्रिय, महिला से 1500 स्क्वायर फीट मकान के नाम पर ठगे पांच लाख
इन्दौर कलेक्टर के द्वारा लगातार भूमाफियों के खिलाफ करवाई कर रहे है लेकिन उसके बाद भी भूमाफिया लगातार प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए है इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया इन्दौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में , गांधी नगर थाना क्षेत्र में सिदार्थ नगर के कालोनाइजर हरीश तोलानी के द्वारा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया, बता दे पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के साथ ही कलेक्टर को भी की लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई करवाई नही हुई , पीड़िता का कहना कि तीन साल पहले सिदार्थ नगर में 1500 स्क्वेर फिट का प्लाट खरीदने के पांच लाख रुपये दिए लेकिन आज तक नही प्लाट मिला नही कालोनइजर हरीश तोलानी ने रुपये लौटा , फिलहाल पीड़िता ने एक बार फिर न्याय की गुहार गांधी नगर पुलिस को लगाई है और गांधी नगर पुलिस भी शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल अब देखना होगा कि प्रशासन एक और तो फर्जीवाडा करने वाले भूमाफियाओं पर करवाई कर रहा है वही दूसरी ओर रसूखदार भू माफियाओं पर किसी तरह की कोई करवाई नही हो रही है जिसे पुलिस और प्रशासन की करवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है।
बाईट -सोनिका जुबेरा, पीड़िता