फिर मिली बोरे में बंधी लाश, क्राइम कैपिटल बन रहे इंदौर में थम नहीं रहे हत्या के मामले
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बोरे में बंद लाश मिलने की सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है, इसी कड़ी में एक वारदात सामने आई इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में जहां पर एक बोरे में लाश मिलने की सूचना मिली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है, एरोड्रम थाना क्षेत्र के Ida बिल्डिंग में मौजूद 155 नंबर स्कीम में आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बोरे में कुछ बंधा हुआ है और वह क्षेत्र में बदबू उत्पन्न कर रहा है ,इसी सूचना के आधार पर एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाथ पैर बंधे हुए तकरीबन 33 से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश मिली थी अतः पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, तो वहीं आसपास के थाना क्षेत्रों में भी पूरे मामले की जानकारी दे दी.
पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है लेकिन प्रथम दृष्टा पूरा मामला हत्या से संबंधित नजर आ रहा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर लाश को एरोड्रम थाना क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया है चूंकि जिस समय लाश को बोरे में से बाहर निकाला उस समय उसके हाथ पैर भी बन्धे हुए थे फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाईट – संजय शुक्ला , थाना प्रभारी , थाना एरोड्रम , इन्दौर