फिर स्वाथ्य कर्मचारियों पर हमला , इस बार इंदौर के विनोभा नगर में लिस्टेड गुंडा जो शराब और गांजा भी बेच रहा था उसने गला दबाया, चांटे मारे
सवाल - जब बार-बार स्वास्थ्य कर्मचारियों पर इंदौर में हमले हो रहे हैं तो क्यों पुलिस पार्टी इनके साथ नहीं जाती ?
इन्दौर अभी कोरोना पीडित मरीजों के इलाज के लिए जूझ रहा है लेकिन इलाज करने पहुचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। इसी कड़ी में इन्दौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में एक गुंडे ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनको घायल कर दिया फिलहाल घायल स्वास्थ्य कर्मी शिकायत लेकर थाने पहुचे जहा पूरे मामले की शिकायत की गई।
घटना इंदौर के विनोबा नगर की है स्वास्थ्य कर्मचारी रहवासियों की जांच के लिए वहां पर पहुचे लेकिन इस दौरान वहां पर रहने वाले गुंडे ने जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया ,घटना के बाद तीन लोगो को चोटें आई लेकिन गुंडे ने बेख़ौफ़ होकर स्वास्थय कर्मचारियों पर हमला किया व बीच बचाव करने आने वाले लोगो पर भी हमला किया , हमले में तीन लोगों को चोटें आई , वही गुंडे ने स्वास्थ्य कर्मचारियों में आशा कार्यकर्ता , डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ , डॉक्टर और टीचर शामिल थे , वहीं गुंडे ने स्वास्थ्य कर्मचारी से मोबाइल भी छीन लिए ।
घटना के बाद जहा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अधिकारी पलासिया थाने पहुचे और पूरे मामले की शिकायत , पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बाईट -प्रवीण चौरे , सर्वे इंचार्ज ,आयुवैदिक डॉक्टर , इन्दौर
बाईट – विनोद दीक्षित , थाना प्रभारी , थाना पलासिया , इन्दौर