फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया एम वाय अस्पताल एंबुलेंस चालक पर गोली चलाने वाला बदमाश : पुलिस की पूरी कार्यवाही हुई कैमरे में कैद, अपनी मूंछों पर पुलिस के सामने ताव देने वाले बदमाश का जब जुलूस निकला तो निकल गई सारी हेकड़ी
इंदौर पुलिस ने एमवाय हॉस्पिटल परिसर में पिछले दिनों हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी सलमान लाला को राजबाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की, वारदात में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी थी.
इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में पिछले दिनों एंबुलेंस खड़ी करने की बात पर गोली चलने की वारदात हुई थी। इसमें एंबुलेंस संचालक सद्दाम घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को पहले पकड़ लिया था। आरोपियों की मदद करने वाले दो उनके रिस्तेदारो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है , गोलीकांड का मुख्य आरोपी सलमान लाला घटना के बाद से ही फरार था। तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की सलमान लाला राजबाड़ा क्षेत्र में घूम रहा है, सुचना पर संयोगितागंज पुलिस और एमजी रोड थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुवे घेराबंदी कर आरोपी सलमान लाला को राजबाड़ा से गिरफ्तार किया हे उसके पास एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की , मेडिकल के लिए उसे एमवाय अस्पताल ले गए तो वह एमवाय में मूंछ पर पुलिसकर्मियों के सामने ताव देता नजर आया।आरोपी एमआईजी छेत्र का खुख्यात बदमाश हे और इंदौर के कई थानों में आरोपी सलमान लाला के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.
हालांकि उसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सलमान का जुलूस भी निकाला जहां वह कान पकड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया।
बाईट – राजेश रघुवंशी,डीसीपी,एडिशनल डीसीपी