इंदौर
बच्चे भी आत्महत्या करने लगे, ये किस दिशा में जा रहा है समाज ? 10 साल के बच्चे नें माँ की डांट से लगा ली फाँसी , मल्हारगंज में रहता है परिवार
इंदौर – 10 साल के नौनिहाल ने मां की डाट से नाराज हो कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना मल्हारगंज क्षेत्र की जनता कालौनी में रहने वाले निखिल गुप्ता के कक्षा 5 वी में पढने वाले 10 वर्षिय पुत्र कन्हा ने मां के डाटने से नाराज होकर यह कदम उठाया। शव जिला अस्पताल में।