इंदौर के पिसी सेठी अस्पताल में 46 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड शुरू : स्वाथ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया उद्घाटन
तुलसी सिलावट स्वास्थ मंत्री मध्य प्रदेश
इंदौर -पिसी सेठी असप्ताल में तीसरी मंजिल पर बने पीडियाट्रिक यूनिक का उद्घाटन स्वास्थ मंत्री के हाथो हुआ शुक्रवार को हुए उद्घाटन में स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट स्वास्थ विभाग प्रमुख डॉक्टर प्रवीण जड़ी या अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर माधव हसनी भी मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सौ बातों का दौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दे रही है और इसी एक सौगात में इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल को 46 पलंग वाले पीडियाट्रिक की सुविधा शुरू की गई है। आपको बता दें कि जन्म से कमजोर ऐसे नवजात जिनकी बचने की उम्मीद कम रहती है।
बनाया गया विभाग खासतौर से उन बच्चों के लिए काम आता है स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के यहां तो जनता को समर्पित किए गए इस हॉल की पूरी तैयारियां पूर्व में ही कर ली गई थी ,और आज विधिवत रूप से इसको जनता क्या समर्पित कर दिया गया है मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में आए बजट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया गया बजट बिल्कुल सही है।
और आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी काम कमलनाथ सरकार लगातार करती रहेगी ..आपको बता दे कि तीसरी मंजिल पर सिर्फ बच्चो के लिए ही बनाया गया है ये 46 बिस्तर का है जिसमे 20 बिस्तर ऐसेंसिव ,10 पीडियाट्रिक वॉर्ड एनएसडीओ के 6 बेड वही दस बेड फ़ॉलोप के है।
पिसी सेठी अस्पताल में बने पीडियाट्रिक यूनिक का हुए उदघाट्न, सीएमएचओ ओर पिसी सेठी अस्पताल अधीक्षक रहे मौजूद , स्वास्थ मंत्री ने किया पीडियाट्रिक का उद्घाटन बच्चो के लिए बड़ी सौगात।