बर्लिन- इलेक्ट्रिक टैक्सी ‘वोलोकॉप्टर’ अब उड़ान भरने को है तैयार, जल्दी ही देखेंगे आसमान में उड़ते
पिछले दिनों ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का परीक्षण सफल रहा। यह टैक्सी अगले साल आसमान में उड़ती नज़र आएगी। इसका नाम वोलोकॉप्टर रखा गया है और यह टैक्सी मेंड टैक्सी है जो टेक ऑफ एवं लैंडिंग करने में सक्षम रहेगी। इसमें हर उड़ान से पहले रोबोट द्वारा बैटरी बदली जाएगी। बताया जा रहा है कि इस टैक्सी का लक्ष्य दुनिया में हर घंटे अगले 10 साल तक एक लाख यात्रियों को ले जाना है। टैक्सी पूरी तरह प्रदुषण मुक्त है और इसके आवाज़ से भी प्रदुषण नही होगा। यह 27 किमी तक 2 लोगो को ले जाने में सक्षम है। बीते माह हुए बर्लिन में ग्रीनटेक फेस्ट हुआ जिसमें यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी और फेस्ट को शुरू करने वाले फॉर्मूला वन के पूर्व विश्व चैंपियन नीको रोसबर्ग थे। उनका मानना है कि टैक्सी पहले दुबई सिंगापुर और जर्मनी में उड़ान भरेगी। इससे टैक्सी सर्विस में क्रन्तिकारी बदलाव आएगा। यह बेहद सस्ती होगी और लोग आसानी से इसे उयोग कर सकेंगे। बता दे कि टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर भी 9 जुलाई को ‘उबर कॉप्टर’ शुरू करने जा रही है। यह अपनी पहली सर्विस न्यूयॉर्क में देगी और इसका प्रति ख़र्चा न्यूनतम 14 हज़ार से 16 हज़ार के बीच तक रहेगा।