बस का उद्घाटन करने गए स्वाथ्य मंत्री को रहवासी महिलाओं ने घेर ज़मीन पर बिठाया, इंदौर के निपानिया क्षेत्र में पानी और सड़क की समस्याओं से ग्रसित हैं लोग
तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री
मजीत सिंह, स्थानीय रहवासी
इंदौर के निपनिया इलाके के रहवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का घेराव कर दिया.. रहवासियों को पता चला कि मंत्री सिलावट एआईसीटीएसएल में इंदौर क्षिप्रा बस को हारी झंडी दिखाने आ रहे है तो बड़ी संख्या में रहवासी वहा पहुँच गए.. जैसे ही मंत्री सिलावट यहाँ पहुंचे, रहवासियों ने उन्हें घेर लिया.. अपनी समस्याओ से परेशान रहवासियों ने आक्रोशित होते हुए मंत्री और उनके समर्थको से तीखी बहस की.. जब रहवासी कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए तो मंत्री सिलावट ने उनकी समस्याए देखने और उनका समाधान करने के लिए खुद अधिकारियो सहित निपनिया का दौरा करने की बात कही है.. सोमवार को मंत्री सिलावट निगम कमिश्नर आशीष सिंह और अन्य अधिकारियो के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले निपनिया का दौरा करेंगे और रहवासियों की समस्याओ का निराकरण करेंगे.. रहवासियों के मुताबिक वह इलाक तेजी से विक्सित हो रहा है.. बड़ी संख्या में लोग वहा रहते भी है, लेकिन अब भी वहा के रहवासी सड़क और पानी के लिए मोहताज है..