बाउंडओवर तोड़ने वाले से सख़्ती से निपटी पुलिस, गिरफ्तार कर जेल भिजवाया, थाना खजराना पुलिस की कार्यवाही
इंदौर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर के गुंडों/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर बाउंड ओवर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन टू श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा बाउंड ओवर अवधि का उल्लंघन कर अपराध कारित करने वाले आरोपी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जेल निरूद्ध कराया गया।
थाना खजराना द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर दिनांक 24 फरवरी 2019 को *साजिद पिता रईस खान उम्र 20 साल नि. नाहरशाह नगर खजराना इंदौर* के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 151, 107,116 (3) जा. फौ. की कार्रवाई कर आरोपी को 6 माह के लिए 20000-/- रुपये की प्रतिभूति राशि से बाउंड ओवर कराया गया था। आरोपी के विरुद्ध दिनांक 26 अप्रैल 2019 को उसके पड़ोसी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 323,294,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी द्वारा उक्त बाउंड ओवर अवधि का उल्लंघन कर पुनः अपराध घटित करने पर आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 122 जा. फौ. की कार्रवाई कर इस्तगासा एसडीएम न्यायालय पेश किया गया, जिसमें वारंट प्राप्त कर आरोपी को जेल निरुद्ध कराया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर व उनि आनंद राय का सराहनीय योगदान रहा।