Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Crime

बाप बेटे ने बनाया वाहनचोर गिरोह , 15 वाहन चुराए, पेट्रोल पंप लूटने की प्लानिंग थी पर पहले ही चढ़ गए पुलिस के हत्ते

▪ आरोपियों के कब्जे से 14 दो पहिया वाहन व एक लोडिंग रिक्शा सहित चोरी के कुल-15 वाहन बरामद।

▪ बाप बेटे ने मिलकर बनाया था गिरोह और दे रहे थे वारदातों को अंजाम, आरोपियों ने तीन दर्जन से अधिक वारदातें कबूली, जिनमें इंदौर के सभी इलाकों से की है गाड़िया चोरी।
▪ गिरोह का सरगना पुत्र के साथ मिलकर कराता है वाहन चोरी, पूर्व में भी हो चुका डकैती प्रकरण में गिरफ्तार। पुत्र पर भी है पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज।
▪ चोरी के वाहनों को बेचकर प्राप्त रकम से करते थे अय्याशी व अपने शौक पूरे।
▪ आरोपियों ने गीता भवन पैट्रोल पंप को लूटने की भी बनाई थी योजना, लेकिन पहले ही पकडाये।

इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2019-शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में चोरी गये वाहनों की पतारसी कर बरामदगी तथा संलिप्त आरोपियों की धरपकडकरने के लिए प्रभावी कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए थाना खजराना द्वारा वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह को चोरी के 15 वाहनो सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में इस प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण व अपराधियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो.यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक खजराना के मार्गदर्शन टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिये लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 04.02.19 को स्टार चौराहा चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की शंका पर एक व्यक्ति को दो पहिया वाहन सी.डी.डिलक्स के साथ रोका गया, जिससे वाहन के कागजात मांगने पर कागजात नही होना बताया। जिससे नाम पता पूछनें पर अपना 1. नाम आवेश शेख पिता आजाद शेख उम्र 19 साल निवासी 476 आरिफ किराना के पास ममता कालोनी खजराना इदौर बताया तथा उक्त वाहन थाना खजराना के अपराध क्र. 251/19 धारा 379भादवि का एक दिन पूर्व थाना क्षेत्र से चोरी का होना पाया गया ।
इसी प्रकार एक अन्य टीम द्वारा पाकिजा रोड बायपास के पास चैंकिग पाईंट से मो.सा.बजाज पल्सर लिये हुये एक व्यक्ति 2. साहिल खान उर्फ अभिषेक पिता इकबाल उर्फ इक्कू उर्फ श्यामराव उम्र 19 साल निवासी गुरूद्वारे के सामने रहीम भाई का मकान हटवाडा धार हाल मुकाम ममता कालोनी खजराना इँदौर को रोककर पूछताछ करते उक्त वाहन के कागजात ना होने तथा उक्त वाहन थाना खजराना के अपराध क्र.07/19 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मोटर सायकल पायी गयी। उक्त पर से दोनों व्यक्तियों को मय वाहन के थाने लाया गया।

उक्त घटना कि जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा जिनके निर्देश पर उक्त आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे बारिकी से पूछताछ की गई। आरोपियों से पूछताछ पर पहले तो आनाकानी की, फिर आरोपियों से सखती से पूछताछ करते आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 14 दोपहिया वाहन तथा एक लोंडिग रिक्शा चुराना बताया। आरोपीगण ने बताया कि शहर की विभिन्न पार्किंगों, सूने स्थानों एवं घर के बाहर रखे वाहनों की रैकी करते थे तथा वाहनोंको चुराते थे एवं अपने घरों व सुनसान स्थानों पर छुपाकर रखते थे तथा वाहनों के खरीददार मिलने पर सस्ते दामों मे बेच देते थे। प्राप्त रकम आपस मे बांट लेते थे और अपनी अय्याशी तथा अपने शौक पूरा करते थे।

आरोपियों का विवरण-
01. इकबाल उर्फ इक्कू उर्फ श्यामराव पिता अब्दुल वदूर उम्र 36 साल निवासी गुरूद्वारे के सामने रहीम भाई का मकान हटवाडा धार हाल मुकाम ममता कालोनी खजराना इंदौर।
02. साहिल खान उर्फ अभिषेक पिता इकबाल उर्फ इक्कू उर्फ श्यामराव पिता अब्दुल वदूर उम्र 19 साल निवासी गुरूद्वारे के सामने रहीम भाई का मकान हटवाडा धार हाल मुकाम ममता कालोनी खजराना इंदौर।
03. जावेद अंसारी पिता जाकिर मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी झूमरू कालोनी खजराना इंदौर।
04. अरबाज खान पिता साजिद खान उम्र 18 साल निवासी नफीस बेकरी के पास खजराना इंदौर।
05. विक्की यादव उर्फ यशराज पिता बाबूलाल यादव उम्र 22 साल निवासी शेख अलीम के घर के सामने नाले के पास आजाद नगर इंदौर।
06. आवेश शेख पिता आज़ाद शेख उम्र 19 साल निवासी 476 आरिफ किराना के पास ममता कॉलोनी खजराना इंदौर।
07. अब्दुल सलीम पिता अब्दुल शकुर उम्र 32 साल निवासी 109 नार्ध हरसिद्धी रावजी बाजार इंदौर हाल नि.इलियास कालोनी खजराना इंदौर।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशादेही पर कुल 14 दो पहिया वाहनों तथा 01 लोडिंग वाहन को बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे सेजप्त वाहनों मे थाना खजराना के असल अपराध मे चोरी गये 03 दो पहिया वाहन तथा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई कुल 11 दो पहिया वाहन व 01 लोडिंग रिक्शा, इस प्रकार कुल 15 वाहन बरामद कर धारा 41 (102) जा.फौ. मे जप्त किये गये। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों द्वारा चुराये गये वाहनों की सूची निम्न हैः-

(1) थाना खजराना अप.क्र.122/18 धारा 379 भादवि- मो.सा. टी.वी.एस स्टार स्पोर्टस एम.पी.09एन.एक्स.4439 ।
(2) थाना खजराना अप.क्र.07/19 धारा 379 भादवि- मो.सा. बजाज पल्सर एम.पी.09एन.एस 5392 ।
(3) थाना खजराना -251/19 धारा 379 भादवि- मो.सा. हीरो कंपनी एम.पी.09 एन.के.9032 ।
(4) थाना सराफा -112/16 धारा 379 भादवि-पेशन प्लस एम.पी.09 एल.जे 9156 ।
(5) थाना विजयनगर- अप.क्र.753/17 धारा 379 भादवि एक्टीवा स्कूटर एम.पी.09 एस.एल 9694 ।
(6) थाना विजयनगर अप.क्र.84/19 धारा379 भादवि ड्रीम युगा एम.पी.09 एन.जेड 7987 ।
(7) थाना तुकोगंज- अप.क्र.473/18 धारा 379 भादवि मेस्ट्रो स्कूटर एम.पी.09 एस.यू 5180 ।
(8) थाना लसूडिया अप.क्र.878/18 धारा 379भादवि पल्सर एम.पी.09 एन.जे.4264 ।
(9) थाना पलासिया अप.क्र.231/18 धारा 379 भादवि सीडी डिलक्स एम.पी.09 व्ही.सी.3624 ।
(10) थाना पलासिया अप.क्र.44/19 धारा 379 भादवि -टी.वी.एस. मो.सा एम.पी 09 क्यू वाय 0936 ।
(11) थाना परदेशीपुरा अप.क्र.606/18 धारा 379 भादवि पल्सर एम.पी.09 क्यू.एम.8354 ।
(12) थाना एम.आई.जी अप.क्र.804/18 धारा 379,323 भादवि हीरो डिलक्स एम.पी.09 एन.एफ.7309 ।
(13) थाना एम.जी.रोड अप.क्र.252/18 धारा 379 भादवि एक्टीवा स्कूटर एम.पी.09 एस.एल4298.
(14) थाना एम.जी.रोड अप.क्र.13/19 धारा 379 भादवि लोडिंग रिक्शा लाल कलर एम.पी.09 एल.क्यू 6354 ।
(15) थाना सेन्ट्‌ल कोतवाली अप.क्र.63/18 धारा 39 भादवि एक्टीवा एम.पी.09 एस.जे 5632 ।

आरोपी इकबाल व साहिल दोनों पिता-पुत्र है, जों गैंग बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी इकबाल के विरूद्ध पूर्व में थाना खजराना पर विभिन्न धाराओं के साथ डकैती सहित कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी साहिल के विरूद्ध इससे पूर्व 03 वाहन चोरी प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गये है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, आरोपी अब्दुल सलीम के पास पूर्व में आटोरिक्शा था ,जिसे उसके द्वारा बेच दिया गया तथा पैसा खत्म होने पर उसके द्वारा थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर क्षेत्र से लोडिंग आटो रिक्शा चुरा लिया था।
आरोपी विक्की पूर्व में गीता भवन पेट्रोलपंप पर काम करता था, कुछ समय काम करके उसके द्वारा नौकरी छोडकर एल.आई.जी पेट्रोल पंप पर नौकरी की गई तथा अपने साथियों साहिल, आवेश व जावेद के साथ गीता भवन पेट्रोल पंप मालिक के साथ माह फरवरी 2019 में लूट की योजना बनाई लेकिन किन्ही कारणों से वे लोग कामयाब नही हो पाये थे।
आरोपी साहिल व विक्की द्वारा मूसाखेडी के नजदीक के राहगीर के साथ लूट का प्रयास किया था जिसमें असफल होने पर दोनों वहां से भाग गये थे।

उक्त वाहन चोरों को पकडकर पर्दाफाश करने मे थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर ,उनि आनंद राय, परि.उनि रामकुमार रघुवंशी, सउनि निर्भयसिंह झाला, प्र.आर. 2419 प्रवेशसिंह, प्र.आर. 2754 चंदरसिंह, आर.3238 विश्वास रत्न, आर. 3530 पंकज जाधव, आर.3087 प्रवीण सिंह तथा आर.1089 ब्रजेश का सराहनीय योगदान रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker