इंदौर
बाबा रामदेव इंदौर में बोले : मोदी सरकार ने मंदी पर आंखे बंद नहीं कर रखी है, जिन्हें CAA का मतलब तक नहीं पता वो मोदी को कोस रहे हैं
इंदौर – इंदौर बाबा रामदेव बोले आर्थिक मंदी पर पी एम नरेंद्र मोदी ने आंखें बंद नही कर रखी है, सरकार अपने स्तर पर बेहतरी के लिए प्रयासरत है इन दिनों देश में आग ज्यादा लग रही है, जिसे CAA का मतलब नही पता वो पी एम मोदी को कोस रहे है, जेएनयू में जारी विवाद पर भी बोले बाबा रामदेव, यहां कभी नेहरू तो कभी जिन्ना के नाम पर आजादी मांगी जाती है, इससे देश का नाम खराब होता है,
मेरा जितना प्रेम शिवराज सिंह चौहान से है, उतना ही प्रेम कलमनाथ से भी है बाबा रामदेव ने पढ़े सीएम कमलनाथ की तारीफ में कसीदे कहा,
कमलनाथ एक दूरदर्शी नेता, उन्हें पता है कि सरकार कैसे चलाई जाती है दीपिका पादुकोण को अभी सामाजिक,सांस्कृतिक और राजनीतिक समझ बढ़ाने की जरूरत, उन्हें बाबा रामदेव जैसे सलाहकार की भी जरूरत।