बिजली कटौती न बन जाए सरकार की ‘कटौती’ इसिलए कांग्रेस के विनय बाकलीवाल खुद पहुंचे एम डी के ऑफिस
विकास नरवल एमडी विद्युत वितरण कंपनी
विनय बाकलीवाल शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
इंदौर – शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग अब परेशान हो चुके हैं इसी के चलते शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और समस्या जानने की कोशिश की कि किस वजह से लगातार बिजली कटौती को रही है।
गर्मी का सीजन शुरू होने के पहले विद्युत मंडल मेंटेनेंस के नाम पर पूरे शहर में विद्युत कटौती करता है परंतु गर्मी में बिजली सप्लाई पर दवा होने के कारण जगह-जगह बिजली बंद कर कटौती करनी पड़ती है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है पिछले 3 दिनों में शहर में जगह-जगह कहीं पूरी रात और कहीं आधा दिन बिजली कटौती की गई क्योंकि चंबल ग्रिड के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी जिससे गर्मी में लोगों को दिन और रात परेशान होना पड़ा इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एमडी विकास नरवल से मिलने कार्यालय पहुंचा और क्यों बिजली कटौती हो रही है इसके बारे में जानकारी ली।
कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि इन दिनों विद्युत कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं इसी को लेकर आज अधिकारियों से चर्चा करने आए हैं साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अगले एक-दो दिनों में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
इस दौरान विद्युत मंडल के एमडी विकास नरवल चर्चा में कहा कि अगले एक-दो दिनों में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। पिछले 1 महीने से गर्मी के कारण और बिजली कटौती की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।