बिजली विभाग पर गिर रही ‘बिजली’ : स्टाफ को लताड़ने पहुंचे एमडी को वहाँ खड़ी जनता ने लताड़ दिया, राहत इंदौरी के ट्वीट ने बची कुची कसर भी पूरी कर दी
विकास नरवाल ,एमडी ,पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ,इंदौर
इंदौर विधुत वितरण कम्पनी के हालत ठीक होने के नाम नही ले रहे है जहाँ पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी के एमडी विकास नरवाल अनुभवी कर्मचारियों के ट्रांसफर करने में जुटे हुए है वही आज उनके सामने एक बड़ी मुशीबत सामने आ गई बारिश के रूप में बारिश के कारण शहर के कई इलाकों की लाइट पांच से छः घण्टे तक गायब रही । जिसके कारण खुद एमडी ने भी हालतों का जयजा लिया लेकिन जब समस्या को लेकर एमडी को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा तो एमडी ने गुस्से में अपने ही कर्मचारियों को जमकर लताड़ा । गुस्से से आग बबूला एमडी ने अधिकारियों को कार्रवाई तक कि धमकी दे दी ।
पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी में जब से एमडी विकास नरवाल ने कार्यभार सम्भला है तभी से पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी उनके तानाशाही रवैये के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। सब कुछ ठीक चल ही रहा था कि चंबल ग्रिड में आगजनी की घटना हो गई और फिर शहर की बिजली सप्लाय बाधित हो गई वही उसको सुधारने में अमला जुटा ही हुआ था कि एमडी ने झोन और अन्य स्टाफ के ट्रांसफर कर व्यवस्थाओ को दुरस्त करने की कवायद शुरू की लेकिन इसी दौरान पहली बारिश ने उनके ट्रांसफर के गणित को ही डिस्टर्ब कर दिया इंदौर में प्री मानसून सीजन के तहत पहली बारिश रविवार शाम को हुई और इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी के काम काज पर पड़ा पहली ही बारिश में कई जगहों की सप्लाय बन्द हो गई वही कई क्षेत्रों के झोनो पर बिजली से सम्बंधित सो से अधिक शिकायते पहुची लेकिन अमले की कमी से जूझ रहे विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओ को दुरस्त करने में जुटे रहे लेकिन जब चार से पांच घन्टे तक भी व्यवस्थाए दुरस्त नही हुआ तो खुद एमडी विकास नरवाल ने भी मैदान पकड़ा और हकीकत जाने के लिए इंदौर के विजय नगर झोन एमपीईबी कार्यलय पहुच गए एमडी के पहुचने से पहले ही वहां पर कई रहवासी अपनी समस्याओं को लेकर खड़े थे एमडी को देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एडलमडी को ही जमकर तलाडा दिया उपभोक्ताओं की लताड़ से तस्त्र एमडी विकास नरवाल ने अपने कर्मचारियों को जमकर लताड़ा एमडी ने झोन पर तैनात कर्मचारियों को कार्रवाई करने तक कि धमकी भी दे दी ।
एमडी विकास नरवाल की कार्यप्रणाली पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी में पहले दिन से सुर्खियों में बनी हुई है। वही पहली बारिश ने उनकी व्यवस्थाओ और उनकी कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए है। वही जिस झोन पर एमडी दौरा करने पहुचे थे वहां के काल सेंटर पर 100 से अधिक शिकायते भी पेंडिंग थी उसको लेकर भी उन्होंने नाराजगी व्यवक्त की वही जल्द से जल्द व्यवस्थाओ को दुरस्त करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए लेकिन व्यवस्थाओ को देख एमडी विकास नरवाल ने जमकर अधिकारियों को लताड़ा वही कार्रवाई की धमकी भी दी ।
वही पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी पर की कार्यप्रणाली को लेकर जहा मंत्री से लेकर सीएम कमलनाथ तक नाराजगी व्यक्त कर चुके है वही इसी बीच देश के मशूहर शायर राहत इंदौरी ने ट्वीट कर राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया राहत इन्दोरी ने ट्वीट कर कहा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बातों का जिक्र कर लिखा शिवराज ने कहा था अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई है अतः इन्वर्टर निकाल लीजिए वही आगे लिखा रमजान जैसा पाक महीना और ऊपर से तीन घण्टो से बिजली नही लेकिन यह अब आम बात हो गई । कुछ इस तरह की बाते लिख कर राहत इन्दोरी ने ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधुत वितरण कम्पनी के मंत्री को टेग कर दिए वही राहत इंदौरी के ट्वीट करना प्रदेश की राजनीती में कई तरह के सवाल खड़े कर सकता है।
वही एमडी विकास नरवाल से बिजली व्यवस्थाओ को लेकर जब पूछा गया तो उनका कहना था कि पहली बारिश में इस तरह की अव्यवस्था हो जाती जल्दी दुरस्त कर ली जाएगी वही काल सेंटर की शिकायत को लेकर कहा जो भी लापरवाही काल सेंटर को लेकर हुई है उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी होंगे वही जब विधुत वितरण कम्पनी के एक कर्मचारी की मौत के बारे में पूछा तो वह बगले झांकते नजर आए ।
इंदौर में पहली बारिश ने ही विधुत वितरण कम्पनी की पोल खोल दी और अभी बारिश आने में कुछ ही दिन बाकी है यदि सब कुछ ठीक नही होता तो आने वाले दिनों में व्यवस्था और भी विकराल हो सकती है।