बिल्डर के घर मे घुस मारपीट, तोड़फोड़ कर गए गुंडे, घरावालों को फिल्मी अंदाज में धमका गए ‘बोलना मनीष भाला आया था’
इंदौर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा प्रश्नचिन्ह खड़े होते रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया जब बदमाशो ने अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाले एक बिल्डर के घर पर हमला किया और फरार हो गए ,वही जब बिल्डर फरियाद लेकर थाने पहुचे तो मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की इति श्री कर दी ।
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर गुरदीप चावला कुछ काम से जबलपुर गए हुए थे ,उनके घर पर उनके पिताजी ,माताजी और पत्नी थी , इसी दौरान मोके का फायदा उठाते हुए तीन से चार बदमाशो ने बिल्डर गुरदीप चावला के घर पर हमला कर दिया और घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफोड़ कर दी वही घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और जमकर मारपीट करने लगे इस दौरान बिल्डर की पत्नी के साथ भी मनीष भाला नामक बदमाश ने गलत हरकत की , लेकिन जब बिल्डर की पत्नी ने शोर मचाया तो घर के पास में मौजूद पड़ोसी वहां पर आ पहुचे ,पड़ोसियों के पहुचें पर चारो बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए , वही बिल्डर की पत्नी ने जब पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा थाने पर की तो मामुली धारा में प्रकरण दर्ज कर मामले की इति श्री कर दी गई ,वही बताया जा रहा है मनीष भला और अन्य बदमाशो ने घर पर हमला किया था उन बदमाशो के खिलाफ जूनी इंदौर थाने पर मामले दर्ज है वही गुरदीप चावला से किसी पूरे मामले में राजीनामे करने के लिए दबाव बनाने के उपदेशय से मनीष भला ने हमला किया ,फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर नजर आ रहे है वही अन्नपूर्णा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर बिल्डर दम्पति वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाने का मन बना चुकी है।