बीकानेर। पुलिस ने सहीराम की हत्या के मामले में उसके साढू और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,
जिले के सैरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के नजदीकी गांव नारसीसर की रोही में ट्रेन की पटरियों के पास संदिग्ध अवस्था में हुई सहीराम जाट की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। जिन्होंने सहीराम को बुरी तरह मारपीट कर घायल अवस्था में रेल की पटरियों पर डाल दिया था, जिस कारण ट्रेन की चपेट मे ंआने से उसकी मौत हो गई थी। आरोपियों ने मर्डर को हादसा साबित करने तथा पुलिस को गुमराह करने की नीयत से ऐसा किया। पुलिस के अनुसार दुसारणा पंडरिकजी निवासी शंकरलाल (25) पुत्र रुघाराम जाट एवं दुसारणा बड़ा निवासी रामेश्वर उर्फ राकेश (24) पुत्र भैराराम नायक को सहीराम की सहीराम की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। वारदात में उपयोग ली गई बाइक भी बरामद कर ली है।
ये थी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार आरोपी शंकरलाल और मृतक सहीराम जाट रिश्ते में साढू है। शंकरलाल के सहीराम की पत्नी के साथ अवैध संबंध है इसी के चलते शंकरलाल ने अपने साथी रामेश्वर के साथ मिलकर सहीराम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। 17 मार्च की शाम को शंकरलाल और रामेश्वर ने मृतक सहीराम के साथ बैठकर पहले शराब पी, बाद में उसके साथ मारपीट की, आरोपियों ने उसके सिर में गंभीर चोट मारी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने रस्सी से उसका गला दबाया। बाद में वे उसे घायल अवस्था में नारसीसर गांव की रोही में रेल पटरियों पर डाल दिया।